Posts

BIHAR CORONA SAHAYATA YOJNA

Image
बिहार कोरोना  सहायता योजना क्या है ? बिहार कोरोना सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसके तहत बिहार के हर  वे निवासी जो बिहार राज्य  के बाहर  फंसे हुए हैं को 1000  रु सीधे उनके बैंक अकाउंट में दिया जायेगा। कौन इस  योजन का लाभ ले सकता है ? हर वो बिहार राज्य का निवासी जो अभी बिहार राज्य के बाहर  है, इस योजना का लाभ उठा  सकता है।  योजना का लाभ कैसे उठायें ? इसके लिए सभी वयक्ति को सरकार  द्वारा  जारी बिहार कोरोना सहायता योजना एप्लीकेशन के माध्यम से फॉर्म भरना होगा। व्यक्ति के नाम का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है तथा बैंक का शाखा बिहार में स्थित  होना चाहिए।  फॉर्म भरते समय जरुरी चीजें   आपका  अपना आधार कार्ड। बिहार राज्य में स्थित, किसी  बैंक के शाखा  में व्यक्ति के नाम का बैंक अकाउंट। एक  एंड्राइड मोबाइल।  इंटरनॉट की सुविधा।  सेल्फी फोटो  नोट : फॉर्म भरते टाइम जीपीएस (GPS) ON  रखें। सेल्फी तथा आधार के  फोटो पर जीपीएस लोकेशन और टाइम दिखेगा।  फॉर्म कैसे भरें ? Step-1           यहाँ  पर  click  कर के सरकारी वेबसाइट पर जाएँ। Ste